The singer of Santa Claus Song is Addy Nagar, his composer is STK, his lyrics are also by Addy Nagar.
Lyrics by: Addy Nagar
Singer: Addy Nagar
Composer: STK
Singer: Addy Nagar
Composer: STK
Santa Claus – Addy Nagar Lyrics
माना पीछे तेरे हजारों लड़के
मेरी तरह बहोतो का दिल धड़के
कुछ पैसे वाले कुछ कड़के
कहता हूं बात एक मैं डर के
मैं सुदामा हूं कृष्णा नहीं
अलादीन का जीन भी नहीं
प्रैक्टिकल मैं गबरु सोनिए
करता में बातें हां फिल्मी नहीं
मैं तुझको जिम्मी छु दिलवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
yeah!
जिम्मी छु दिलवा दू
सांता क्लॉस तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
तू काली बिल्ली रास्ता मेरा
करियो क्रॉस ना कभी
मैं तुझको जिम्मी छु दिलवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
पर्पल लेंबो में घुमा दूं
एक रोस तो नहीं
ताज में कॉफी भी पिला दूं
वहां का बॉस तो नहीं
तेरे लिए हर जगह में ढूंढू
तेरा हॉर्स तो नहीं
मुझे पॉकेट में ना डालो
लिप ग्लॉस तो नहीं
मेरी किडनी न बिक गई ऐ
डायग्नोज मैं कहीं
मेरा खून मत पियो
टोमेटो सॉस तो नहीं
तू काली बिल्ली रास्ता मेरा
करियो क्रॉस ना कभी
मैं तुझसे जब से मिला हूं
लाइफ लॉस्ट हो गई
चांद और तारे तोड़ के लादू
शिव जी का दोस्त तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
yeah!
जिम्मी छु दिलवा दू
सांता क्लॉस तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
तू काली बिल्ली रास्ता मेरा
करियो क्रॉस ना कभी
मैं तुझको जिम्मी छु दिलवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
yeah!
तेनु ए चैदा ओह चैदा
क्या चैदा जा मैला
ना मेरे तेल के कुए ना अलक़ायदा
ना मैं जुआरी ना बड़ा व्यापारी
हा समझो ना मेरी तो तुम भी लाचारी
जिस चीज को छोड़ दूं वो सोना बन जाए
ऊपर वाले से ऐसा वरदान मिल जाए
ये मेरी महबूबा हा बड़ा सताए
कोई इसके प्रकोप से मुझे बचाए
अंबानी या टाटा का ब्रदर तो नहीं, नहीं
बैंक को में मेरे कोई लोकर तो नहीं, नहीं
मैं अकबर या बाबर का फादर तो नहीं
जो मुमताज के लिए ताजमहल बनाएं
वह तो शाहजहां ने बनवाया था
हां तो उसको किसने बनाया था
आईफोन में दिला दूं स्टीव जॉब्स तो नहीं
मैजिक में दिखा दूं कोई गोष्ट तो नहीं
सलमान से मिला दू बिग बॉस तो नहीं
मेरा दिमाग ना खाओ ब्रेड टोस्ट तो नहीं
पागल आशिक बन गया मेमोरी लॉस हो गई
मेरी हालत पर करो ना अफसोस तो कोई
यह प्यार का ना मिले ओवरडोज़ तो कभी
इस बीमारी को करो एक्सपोज तो कोई
जिम्मी छु दिलवा दू
सांता क्लॉस तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
yeah!
जिम्मी छु दिलवा दू
सांता क्लॉस तो नहीं
पूरी मैं हर ख्वाहिश करवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं
तू काली बिल्ली रास्ता मेरा
करियो क्रॉस ना कभी
मैं तुझको जिम्मी छु दिलवा दूं
सांता क्लॉस तो नहीं