BHAROSA – EMIWAY BANTAI Lyrics
Singer | EMIWAY BANTAI |
Composer | Hippy Jack |
Music | Hippy Jack |
Song Writer | EMIWAY BANTAI |
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा
जो खाया हुवा धोका
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा
किसी भी भरोसा
ना करो किसी पे भरोसा
अभी नहीं बचा मेरा किसी पर भी भरोसा
बनाना मुस्किल इज्ज़त
और फिर गिराना आसान
प्यार से ये की ये चीज़े ये नाते है हा ये है गिनाना आसान
गिनाना आसान
टोपी किसी को भी रिश्ते को लेके फसते जो हम जैसे भरोसा करके बैठे
लेकिन तुझे नहीं पता, तेरे अन्दर वाले ही सड़ते रहते
तेरेसे पहले कुछ भी कहले
दुनिया में आया हु अच्छे से रहले
मैं मेरे सपनो को जीने के बीच में
कोई आवे तो खावे फटके
रस्ते भटके काम कर रहा हु सबसे हटके
जो खाया हुवा धोका
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा
जो खाया हुवा धोका
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा
मगज मारी ज्यादा पालने का नी
नी रहने का अपने में
ज़िन्दगी बना दो जैसे जी रहे सपने में
ऐसे तो चीज़े होती रहती बेटा सीखले
अबसे होशियार खबरदार जो भी नज़दीक है
कुत्ता लेलु में तो वफादार वाली चीज़ है
हरकते अच्छे रखो और Live Your Life Decent
फिर से Shot कोई देता तो भाई तेरा 50 Cent
हर दिन काम किया ना मनाया मैं कभी Weekend
Please End This Topic मुझे और बात नहीं करनी
गलती का हिसाब चुकता इस दुनिया में भरना
डरते कायर है चल बंद कर दे डरना
जीना यहाँ शान से इमानदार रह के मरना
जो खाया हुवा धोका
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा
जो खाया हुवा धोका
चलते रहनेका कोन रोका
गदारो से भरा है दुनिया हमारा बेटा
अभी से नहीं बचा बेटा मेरा किसी पर भरोसा